BJP workers made the public aware
बिहार।पटना।मोकामा।आज मोकामा के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के लोगों को पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई एवं 18 वर्ष से ऊपर सभी बेरोजगारों को आनलाइन आवेदन करवाया गया जिसमें कौशल प्रदान कर रोजगार मुहैया कराया जाना है।भारत सरकार की पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत छोटे कारीगरों को प्रोत्साहन देने के लिए सस्ती ब्याज दरों पर लोन, निशुल्क औजार, प्रशिक्षण, डिजिटल ट्रांजेक्शन का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहन, सर्टिफिकेट तथा पहचान पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।इस पहल का उद्देश्य मोकामा और आसपास के कुशल कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार के अवसर और आवश्यक सहायता प्रदान करके सशक्त बनाना है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक बेरोजगार व्यक्ति को पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी मिले। उन्होंने लोगों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए योजना के लाभों और आवश्यकताओं के बारे में बताया। (BJP workers made the public aware)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
इस योजना के माध्यम से, भारत सरकार का लक्ष्य छोटे कारीगरों को विभिन्न प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करके उनका उत्थान करना है। ऐसा ही एक प्रोत्साहन सस्ती ब्याज दरों पर ऋण तक पहुंच है, जो इन कारीगरों को अपना व्यवसाय स्थापित करने या विस्तार करने में सक्षम बनाएगा। यह वित्तीय सहायता उन्हें अपने व्यापार के लिए आवश्यक कच्चे माल, उपकरण और उपकरण खरीदने में मदद करेगी।इसके अलावा, सरकार इन कारीगरों के कौशल को बढ़ाने के लिए मुफ्त उपकरण और प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है। उन्हें आधुनिक तकनीकों और ज्ञान से लैस करके, वे अपनी उत्पादकता में सुधार कर सकते हैं और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बना सकते हैं जो बाजार की मांगों को पूरा करते हैं। (BJP workers made the public aware)
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन हेतु मोकामा विधानसभा के पंडारक दक्षिणी मंडल के अजगरा,बकामा,दरवे, मानिकपुर, सादिकपुर , खजूरार में सघन अभियान चलाया गया। भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलकर इस योजना से संबंधित जानकारी साझा कर 18 वर्ष से ऊपर सभी बेरोजगारों को आनलाइन आवेदन करवाया गया जिसमें कौशल प्रदान कर रोजगार मुहैया कराया जाना है जिसमें कौशल प्राप्त किए बेरोजगारों को बृहद रुप में रोजगार प्रदान करना है। (BJP workers made the public aware)
आनलाइन आवेदन करने वाले लोगों को मुफ्त प्रशिक्षण प्रशिक्षण काल में दैनिक 500 रुपए का भत्ता टुलकिट हेतू 15000 रुपए और भारत सरकार का प्रमाण पत्र और 5% वार्षिक ब्याज दर पर 100000 लाख का ऋण प्रदान किया जाएगा। यह प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी का आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए एक संकल्प है । विधानसभा संयोजक राकेश कुमार हनुमान जी, जिला मंत्री बाढ़ संजीव कुमार मंगलम, भाजपा प्रभारी बैकुण्ठ नारायण झा एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए अपील किया। (BJP workers made the public aware)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…