तीसरी तक की है पढ़ाई
हजारीबाग दिपूगढ़ा में स्थित मरियम टोली में रहने वाले पासकल प्रभुदयाल मूलत: बिहार के मोकामा के रहने वाले हैं। इनका बचपन अत्यंत ही गरीबी में बीता। इनकी मां और पिता की दूर्घटना में आंख की रोशनी चली गई। पैसे के अभाव और परिवार का बोझ सर पर आने के कारण तीसरी तक ही पढ़ाई कर सके।
सिस्टर सिग्रैट ने दिलाई पहचान
प्रभुदयाल की गरीबी को ध्यान में रखते हुए हजारीबाग चर्च की सिस्टर सिग्रैट ने उसकी प्रतिभा पहचान कर उन्हें पूणे आर्ट कॉलेज मुबंई से क्राप्ट हुड में प्रशिक्षण दिलाया।
लकड़ी की कला में है महारत हासिल
पचास वर्षीय प्रभुदयाल को लकड़ी की कला में माहरत हासिल है। उनकी विशेषता है कि वे किसी भी व्यक्ति की तस्वीर देख कर उसकी हूबहू आकृति लकड़ी में उतार देते हैं। उनकी इस कला से प्रभावित होकर उन्हें तत्कालीन विशप हजारीबाग क्षेत्र ने 1990 में आस्ट्रेलिया ले जाकर कई चर्चो में काष्ठ कला की मूर्तियां बनवाई।
पटना रांची और कोलकाता में है मांग
प्रभुदयाल की कला को हजारीबाग में तो कद्रदान नहीं मिला, पर उनकी कला की जानकारी होने पर रांची, पटना और कोलकता से मूर्तियों के आर्डर मिलते हैं।
आडवाणी ने की है तारीफ
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने आज से करीब छह- सात साल पहले हजारीबाग आगमन पर उनकी काष्ठ कला के बारे में जानकारी हासिल की और अपने पास प्रभुदयाल को बुलाकर मां रजरप्पा मंदिर की कलाकृति लकड़ी पर बनाने को कहा। प्रभुदयाल ने लकड़ी पर काष्ठकारी कर रजरप्पा मंदिर की अनुकृति बनाकर दिल्ली जाकर उनसे भेंट किया।
नहीं मिलते अब कद्रदान
लकड़ी कला में महारत प्रभुदयाल की पहचान अब खोने लगी है। समय के साथ इसके कद्रदान भी बदलते चले गये। आज इनकी कला को कोई पूछने वाला नहीं है। मुश्किल से परिवार की गाड़ी खींच रहे हैं। प्रभुदयाल कहते हैं कि हम इस कला को जीवित रखना चाहते हैं पर इस तरह तो हमारा परिवार दाने-दाने का मोहताज हो जाएगा।
नही मिली कोई सहायता
प्रभुदयाल ने कहा कि अगर हमें सरकारी सहायता मिलती तो हम कई बेहतर नमूने बनाते जो अद्वितीय होता। सरकार चाहे तो इस विलुप्त होती कला को बचा सकती है। अब तो लकड़ी भी आसानी से उपलब्ध नहीं होती। साथ ही लकड़ियों के दाम भी काफी बढ़ते जा रहे हैं। इस हिसाब से हमें इसके दाम भी नहीं मिलते।
(दैनिक जागरण १९-७-१२)
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…