Anant Singh's dream will come true the road from Shaheed Gate to Chandrika Katra will be built
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा(MOKAMA) के पूर्व विधायक माननीय अनंत सिंह(Anant Singh) मोकामा के शहीद गेट ,चन्द्रिका कटरा से होते हुए चिंतामणी चक के शवदाह गृह तक के जर्जर सडक को लेकर काफी चिंतित थे।साल 2020 में जब वो विधायक निर्वाचित हुए थे तो उन्होंने इस सडक को बनवाने के लिए कई प्रयास किये थे।कई चुनौतियों और बाधाओं का सामना करने के बावजूद, मोकामा में सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए अनंत सिंह का दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास कम नहीं हुए। एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित सड़क की सख्त जरूरत को पहचानते हुए उन्होंने शहीद द्वार से चंद्रिका कटरा तक सड़क के निर्माण की अथक वकालत की। (Anant Singh’s dream will come true the road from Shaheed Gate to Chandrika Katra will be built)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
अनंत सिंह(Anant Singh) यह समझ गए थे कि यह सड़क सिर्फ परिवहन का साधन नहीं बल्कि मोकामा(MOKAMA) में रहने वाले लोगों के लिए जीवन रेखा भी है।यह मोकामा के बाज़ार वाली मुख्य सडक का आधा लोड अपने ऊपर उठा सकती है।सड़क की जर्जर स्थिति के कारण यात्रियों को असुविधा, दुर्घटनाएं और देरी का सामना करना पड़ता है , जिससे उनका दैनिक जीवन और आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है । स्थिति की तात्कालिकता को समझते हुए, अनंत सिंह ने सकारात्मक बदलाव लाने को अपना मिशन बना लिया। एक विधायक के रूप में, अनंत सिंह ने इस मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने पद और प्रभाव का उपयोग किया। उन्होंने नई सड़क के निर्माण के महत्व को उजागर करने के लिए स्थानीय अधिकारियों, सरकारी अधिकारियों और वरीय नेताओं के साथ बातचीत की थी । (Anant Singh’s dream will come true the road from Shaheed Gate to Chandrika Katra will be built)
हालाँकि अनंत सिंह महज 2 साल तक ही विधायक रहे । अनंत सिंह (Anant Singh) को एके-47 और मैगजीन के मामले (AK 47 Case) में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उनकी विधायकी चली गई परन्तु उनकी धर्मपत्नी नीलम देवी(Neelam Devi) चुनाव जीतकर मोकामा से विधायक निर्वाचित हुई और उनके सपनों को साकार करने में जुटी हुई हैं ।अनंत सिंह के कारावास के बावजूद, उनकी पत्नी नीलम देवी एक मजबूत राजनीतिक हस्ती के रूप में उभरीं हैं । दृढ़ संकल्प और अपने पति की आकांक्षाओं की गहरी समझ के साथ, उन्होंने मोकामा के लोगों के लिए उनके सपनों को आगे बढ़ाने का फैसला किया। (Anant Singh’s dream will come true the road from Shaheed Gate to Chandrika Katra will be built)
मोकामा(MOKAMA) विधायक नीलम देवी(Neelam Devi) ने इस सडक के निर्माण के लिए रेलवे के वरीय अधिकारियों से कई दौर की वार्ता की और अब सुखद परिणाम सामने आ रहा है ।रेलवे ने इस सडक के निर्माण के लिए अपनी लिखित स्वीकृति दे दी है।कल दिनांक 07-10-23 को मोकामा नगर परिषद की टीम की टीम ने इस सडक के सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया ।बहुत जल्द सडक निर्माण की प्रक्रिया के लिए टेंडर जरी हो जायेगा ।इस सडक के सर्वेक्षण के दौरान मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रधान सहायक संजीव कुमार, लेखापाल पवन कुमार,स्वच्छता प्रभारी अजय कुमार ,सर्वेयर विश्वनाथ जी मौजूद थे । (Anant Singh’s dream will come true the road from Shaheed Gate to Chandrika Katra will be built)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…