A large consignment of liquor seized due to the vigilance of RPF
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा आरपीएफ की सतर्कता से विभूति एक्सप्रेस में शराब की बड़ी खेप जपत की गई ।आज दिनांक 27.02.24 को प्रभारी निरीक्षक मोकामा के निर्देशानुसार आरक्षी मुरली मनोहर, आरक्षी अमित कुमार, तथा आरक्षी शंकर कुमार दुबे सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मोकामा के द्वारा गाड़ी संख्या 12333up विभूति एक्सप्रेस का मार्गरक्षण ड्यूटी के दौरान कर बाढ आ रहे थे। इस दौरान उक्त गाड़ी बाढ स्टेशन से पहले किमी रोड ओवर ब्रिज के पास खडी हो गई। इस दौरान देखे कि कुछ लोग नीचे उतर कर आगे के सामान्य कोच के *बैट्री बॉक्स* को खोल कर कुछ कार्टून और झोला उतारे है। तब तक ट्रेन खुल गई। (A large consignment of liquor seized due to the vigilance of RPF)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मार्गरक्षण दल को देखकर ट्रेन से उतरे आदमी फिर ट्रेन में चढ़ गए। लेकिन निरीक्षक प्रभारी के निर्देशानुसार तीनो बल सदस्य वही उतरकर उतारे सामान के नजदीक पहुंचकर देखे तो उन कार्टून और बैग में बीयर और अंग्रेजी शराब पाए। जिसे ड्यूटी में तैनात एएसआई मुकेश कुमार के द्वारा चार कार्टून में 90 पीस Haywards 5000 बियर कुल 45 लीटर, कीमत ₹9450/- तथा चार झोला में 40 पीस imperial blue blanded grain whiskey कुल 30 लीटर कुल कीमत ₹25600/- दोनो मिलाकर *कुल शराब 75 लीटर तथा कुल कीमत ₹35050/-* को लावारिस हालत में जप्त किया गया। जिसे अग्रिम कारवाई वास्ते जीआरपी बाढ़ को सुपुर्द किया गया है। (A large consignment of liquor seized due to the vigilance of RPF)
आरपीएफ टीम ने ट्रैन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए तेजी से और कुशलता से काम किया। शराब की बड़ी खेप की बरामदगी से न केवल ट्रेन में अवैध गतिविधियों पर रोक लगी, बल्कि कानून भी बरकरार रहा। मोकामा आरपीएफ टीम के समर्पण और सतर्कता ने एक बार फिर रेलवे प्रणाली के भीतर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। उनके प्रयास सराहनीय हैं और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए निरंतर निगरानी और प्रवर्तन के महत्व की याद दिलाते हैं। सफल ऑपरेशन आरपीएफ कर्मियों की कड़ी मेहनत और व्यावसायिकता का प्रमाण है, जो ईमानदारी के साथ सुरक्षा और सेवा करना जारी रखते हैं। (A large consignment of liquor seized due to the vigilance of RPF)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देश और दुनिया की इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर के भक्तों के लिए अयोध्या में 10 अवश्य घूमने योग्य स्थान
ये भी पढ़ें:-भारतीय राजनीति में 6 सबसे प्रभावशाली महिलाएं
शांति और सामाजिक समरसता की मिसाल: मोकामा के वार्ड 6 में सादगी भरा दावते इफ्तार…
रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्ज़े के मामले में RPF की कार्रवाई।(RPF action in case of…
मर्दों का नहीं मुर्दों का शहर है मोकामा-आनंद मुरारी । (Mokama is a city of…
वार्ड नंबर 12 की उपेक्षित गली का दशकों बाद शुरू हुआ निर्माण: युवाओं के सोशल…
आइये आज जाने मोकामा के उस लाल को जिसने अपनी लेखनी के बल पर मोकामा…
सत्यम बने मिस्टर बिहार , गौरवान्वित हुआ मोकामा। (Satyam became Mr. Bihar, Mokama became proud)…